logo

अंकुर जैन बने अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री.... मिली एक अहम और बड़ी जिम्मेदारी

मनेन्द्रगढ़ - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा कल विभिन्न मोर्चे के जिले से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारियों की नियुक्ति दी गई है। जिसमें एम.सी.बी जिले के मनेंद्रगढ़ शहर के युवा एवं कुशल नेतृत्व एवं कार्यप्रणाली के लिए माने-जाने वाले युवा नेता श्री अंकुर जैन को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री के रूप में घोषणा की गई है। विदित हो कि इसके पूर्व भी श्री जैन जो कि - विपक्ष की भूमिका से लेकर सत्ता तक में पहुंचने संगठन का नेतृत्व करते हुए अपनी अहम भूमिका अदा कर चुके हैं। एम.सी.बी जिले के प्रथम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सहित अविभाजित कोरिया जिला में भी बतौर अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष की कमान संभाल चुके हैं। अब उन्हें प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़ के रूप में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उक्त बात की खबर लगते ही उनके निवास स्थल पर उनके शुभचिंतकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नये पद की बधाई दी गई । उक्त नियुक्ति से एक बात तो साफ है ।कि -संगठन में अंकुर जैन की पैठ और संगठनात्मक कद भी बढ़ा है। जिले से लगातार पद पर बने रहने के बाद उन्हें सीधा अब प्रदेश की कमान सौंपी गई है जहां श्री जैन बतौर भा.ज.पा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री के रूप में आसीन हो चुके हैं।

इसके साथ ही विपक्ष में रहने दौरान श्री जैन कई जनहित के कार्य कर चुके हैं।जो आज भी शहर में संचालित है ।या फिर उसका लाभ क्षेत्र के आम-जनमानस को मिल रहा है । जिसमें से एक कार्य ब्लड बैंक भी है ।जिसके लिए कड़ी मेहनत कर श्री अंकुर जैन ने उक्त "वी वांट ब्लड बैंक" का नाम देकर एक मुहिम के रूप में भी चलाया था।जिसका सभी शहरवासी आज भी सराहना करते है। आज उसका लाभ एम.सी.बी. जिले के लोगों को ही नहीं अपितु दूर- दूराज से आए मरीजों को भी मिल रहा है। के पश्चात श्री जैन ने मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज हेतु अपनी आवाज बुलंद कर मांग उठाई थी, जिसको लेकर बड़ी संख्या में जन समर्थन उनको प्राप्त हुआ था। और विपक्ष में रहते हुए तत्कालीन कांग्रेस की सरकार को मजबूर कर दिया था।और उस समय की तत्कालीन सरकार को उक्त आंदोलन को शांत करने के लिए कभी भूमि पूजन का दिखावा करना पड़ा था। लेकिन भाजपा सरकार आते ही मनेन्द्रगढ विधानसभा के लाड़ले विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मान.श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी ने मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज की सौगात क्षेत्र वासियों को दी है।
वहीं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे से लेकर शहर हित के मामलो में हमेशा सक्रिय भूमिका में अपना योगदान श्री जैन द्वारा दिया जाता रहा है।

उसी वजह से बेहद कम समय पर ही श्री जैन की पकड़ जमीनी और धरातल स्तर पर भी बनी आज नतिजतन भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास कर एक बड़ी जिम्मेदारी की बागडोर सौंप दी है। श्री जैन का व्यवहार जो एक युवा नेता और मिलनसार व्यक्तत्व के रूप में जाना जाता है।

उक्त दौरान मुख्य रूप से उपस्थित आशीष मजूमदार, आनंद ताम्रकार, विष्णु जायसवाल, गुड्डा सोनी, अशोक खटिक, प्रवीण यादव , अखिलेश मिश्रा , ज़लील शाह ,राजेश सोधिया, नितेश मेघानी राजेश रजक, प्रखर जयसवाल, मनीष यादव, यीशै दास सहित तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

8
1387 views