
सांसद खेल महोत्सव में सीपी इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता, बॉलीबॉल में द्वितीय स्थान
फर्रुखाबाद।
ब्रह्म दत्त स्टेडियम, फतेहगढ़ में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉलीबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में जनपद के कई विद्यालयों एवं विभिन्न खेल क्लबों की टीमों ने सहभागिता की।
कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बीच सीपी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन, समर्पण एवं बेहतरीन टीम भावना का परिचय देते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री सत्य प्रकाश अग्रवाल ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों को इस सफलता पर बधाई दी। निदेशक डॉ. (श्रीमती) मिथलेश अग्रवाल ने इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का परिणाम बताया। उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने कहा कि खेल गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करती हैं। इस उपलब्धि में खेल प्रशिक्षक श्री संजीव कुमार द्विवेदी एवं श्री के. के. बाजपेई का विशेष योगदान रहा।
विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी विद्यार्थियों से इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की है।