logo

टीबी‑मुक्ति की मिसालभारत को क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के राष्ट्रीय संकल्प के तहत दादरा एवं नगर हवेली जिले में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम

टीबी‑मुक्ति की मिसालभारत को क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के राष्ट्रीय संकल्प के तहत दादरा एवं नगर हवेली जिले में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ‑साथ विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वर्ष 2024 के दौरान टीबी‑मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 पंचायतों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिनमें सुरंगी, दबाड़ा, खानवेल आदि पंचायतें प्रमुख रहीं। इन पंचायतों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया और टीबी‑मुक्त भारत अभियान में उनके योगदान की सराहना की गई।इन सभी पंचायतों ने घर‑घर जागरूकता, समय पर जांच, नियमित दवा सेवन तथा समुदाय की भागीदारी से टीबी‑मुक्ति की दिशा में उल्लेखनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह सम्मान पूरे जिले के लिए प्रेरणा है और आने वाले समय में अन्य पंचायतों को भी इसी तरह टीबी के खिलाफ लड़ाई तेज करने के लिए उत्साहित करेगा।

0
0 views