logo

महान संत गुरु घासीदास जी की जयंती पर छसपा द्वारा गोष्ठी इस पावन दिवस से छसपामेंराज्यआंदोलनकारी को छत्तीसगढ़राज्यनिर्माणसंग्रामसेनानीकेनामसे पुकारेगा

प्रेस विज्ञप्ति
रायपुर, छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
मुख्यालय -छत्तीसगढ़ी भवन
ठा. प्यारेलाल सिँह मार्ग
हांडीपारा रायपुर (छ्ग )
मो. 98271-50001


महान संत गुरु घासीदास जी की जयंती पर छसपा द्वारा गोष्ठी इस पावन दिवस से छसपा में राज्य आंदोलनकारी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी के नाम से पुकारेगा-अनिल दुबे

रायपुर, 18 दिसंबर।ठाकुर प्यारेलाल सिँह मार्ग हांडी पारा स्थित छत्तीसगढ़ी भवन रायपुर में आज दोपहर 1:00 बजे महान संत गुरु घासीदास जी की 269 भी जयंती के अवसर में उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम गुरु घासीदास जी की फोटो पर लोकतंत्र सेनानी राज्य आंदोलनकारी जागेश्वर प्रसाद,राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे एवं रायपुर नगर के अध्यक्ष शिवनारायण ताम्रकार द्वारा माल्याअर्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। गोष्ठी का आधार वक्तव्य रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी जागेश्वर प्रसाद ने कहा कि जिस समय बाबा गुरु घासीदास का जन्म हुआ उस समय समाज घोर छुआछूत ऊंच- नीच की भावना कूट-कूट कर भरा हुआ था। गुरु घासीदास जी इससे बहुत ही दुखी और आहत होकर उन्होंने गिरोधपुरी क्षेत्र के छाता मुंडा पहाड़ में 6 माह तक कठोर साधना तप किया। इससे उनको दिव्य शक्ति प्राप्त हुई। फिर उन्होंने सतनाम पंथ की स्थापना किया। समाज में उन्होंने मनखे -मनखे एक समान का संदेश फैलाया और सामाजिक समरसता की स्थापना किया।

गोष्ठी को आगे बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे जी ने कहा कि गुरु घासीदास जी के संदेश को आत्मसात करने से समाज में समता एवं भाईचारा स्थापित होने से एक तरफ लोग
संस्कारित होगा वही दूसरी ओर समाज का विकास होगा। उसी के लिए गुरु घासीदास जी ने सतनाम पंथ की स्थापना कर समाज में जन जागरण का शंखनाद किया। साथ ही साथ दलित वर्ग को आगे बढ़ाने न्याय दिलाने के लिए अभियान चलाया। बाबा जी ने जो छत्तीसगढ़ी समाज एवं मानव समाज को रास्ता दिखाया है उसके लिए समाज ऋणी रहेगा। बाबा गुरु घासीदास जी की 269 वीं जयंती के शुभ अवसर पर ऐलान किया कि जितने लोग राज्य निर्माण के संग्राम में भागीदार रहे हैं उन्हें आज से राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संग्राम सेनानी के नाम से पुकारेगा!

गोष्ठी में शिवनारायण ताम्रकार,श्यामूराम सेन, उमेर खान, गंगाराम साहू आदि ने भी अपना विचार रखा!आभार प्रदर्शन कार्यालय सहायक अंकित साहू ने किया।


श्यामू राम सेन
कार्यालय सचिव
मो.90980-25545

RNI:- MPBIL/25/A1465
Devashish Tokekar
VANDE Bharat live tv news Nagpur
Editor/Reporter/Journalist
Indian Council of press,Nagpur
Journalist Cell
All India Media Association
Nagpur District President
Delhi Crime Press
AD.Associate /Reporter
Contact no.
9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur - 440015

0
0 views