logo

कलेक्टर ने स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं गुणवत्ता सुधार पर दिए निर्देश

कलेक्टर ने स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग एवं गुणवत्ता सुधार पर दिए निर्देश

ओडीओपी एवं नॉन-ओडीओपी उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न

कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में एमपीआईडीसी एवं एमएसएमई विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ओडीओपी तथा नॉन-ओडीओपी उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में भारतीय पैकेजिंग संस्थान, दिल्ली के उप-संचालक श्री रिशु गौतम ने स्व-सहायता समूह की सदस्यों एवं उद्यमियों को उत्पादों की ब्रांडिंग, उन्नत पैकेजिंग तकनीकों, गुणवत्ता मानकों, तथा प्रभावी विपणन रणनीतियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात ट्रेनर श्री विकास त्यागी ने वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत फ्लिपकार्ट, अमेज़न जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध अवसरों, सुविधाओं एवं प्रक्रियाओं पर मार्गदर्शन दिया तथा प्रतिभागियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया।

कलेक्टर श्री जांगिड़ ने एन.आर.एल.एम एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शनि मंदिर में चढ़ाए जाने वाले तेल, प्रसाद, कालीन, बाजरा बिस्किट सहित अन्य स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और गुणवत्ता सुधार पर परिणामोन्मुख कार्य सुनिश्चित किया जाए, ताकि मुरैना जिले के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।

कार्यशाला का समापन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश कुमार भार्गव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री बी.एल. मरकाम, सहायक संचालक श्री संजय सिंह चौहान, एमपीआईडीसी के प्रबंधक श्री अमन कुमार शर्मा एवं श्री अभिषेक शर्मा, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सहायक संचालक श्री ए.के. कौशिक, एन.आर.एल.एम के जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश तोमर, उद्यमिता विकास केंद्र के जिला समन्वयक श्री आर.के. शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-
#JansamparkMP #morena2025 #Morena

80
1120 views