
बीसलपुर तहसील में चल रहा दलाली का अड्डा, जगत किशोर व उससे जुड़े लेखपालों पर सवाल
बीसलपुर (पीलीभीत)।
बीसलपुर तहसील क्षेत्र में सरकारी कार्यों के नाम पर दलाली और अवैध धन उगाही का खेल चलने के आरोप सामने आए हैं। पीड़ितों के अनुसार ढकवारा गांव (थाना बीसलपुर) में निवास करने वाला जगत किशोर लेखपालों से संपर्क होने का दावा कर जमीन से जुड़े मामलों को कराने का भरोसा देता है और इसके बदले लोगों से रुपये वसूलता है।
पीड़ितों का आरोप है कि जगत किशोर स्वयं को कभी वकील तो कभी अधिकारियों का करीबी बताकर विरासत, दाखिल-खारिज जैसे कार्यों के नाम पर कई लोगों से पैसे ले चुका है, लेकिन न तो उनके काम कराए गए और न ही ली गई धनराशि वापस की गई। पीड़ितों का कहना है कि उसकी गतिविधियां पूरी तरह दलाल प्रवृत्ति की हैं, जिससे गरीब और असहाय लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं।
गांव बुधोली निवासी मुकेश गोस्वामी ने बताया कि वर्ष 2024 में विरासत के कार्य के लिए उनसे 2500 रुपये लिए गए, लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद न तो उनका काम हुआ और न ही रुपये लौटाए गए। कई बार संपर्क करने पर भी केवल आश्वासन ही दिए जाते रहे।
स्थानीय स्तर पर पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस प्रकार की शिकायतें केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अन्य पीड़ित भी इसी तरह पैसे लेकर काम न कराने की बात कह रहे हैं। इससे तहसील क्षेत्र में चल रही अवैध दलाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पीड़ितों की प्रशासन से मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर जगत किशोर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, साथ ही उसके साथ मिले हुए सभी लेखपालों और संबंधित कर्मचारियों की भी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी इस प्रकार की दलाली और अवैध धन उगाही करने का साहस न कर सके।