logo

बिहार के शिक्षकों, छात्रों एवं शिक्षा प्रेमियों के लिए सशक्त एवं अभिनव मंच

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शैक्षिक उत्कृष्टता एवं समग्र बाल विकास के उद्देश्य से शिक्षक, सरकार तथा शिक्षा से जुड़े सभी हितधारक निरंतर एवं समन्वित प्रयास कर रहे हैं। विशेष रूप से शिक्षक अपने कक्षा-कक्ष से लेकर विद्यालय और समाज तक नवाचार, रचनात्मक पहल, गतिविधि आधारित शिक्षण, टीएलएम निर्माण तथा डिजिटल संसाधनों के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Teachers of Bihar एक सशक्त, समावेशी एवं परिवर्तनकारी शैक्षिक मंच है, जो शिक्षकों एवं शिक्षा से जुड़े सभी व्यक्तियों द्वारा किए जा रहे सकारात्मक, नवाचारी एवं अनुकरणीय शैक्षिक प्रयासों को—
▪️ साझा करने
▪️ प्रोत्साहित करने
▪️ व्यापक पहचान दिलाने
▪️ एक-दूसरे से सीखने एवं लागू करने का सशक्त अवसर प्रदान करता है।

यह मंच—
▪️ जमीनी स्तर पर हो रहे उत्कृष्ट शिक्षण कार्यों को राज्य एवं समाज के समक्ष लाने का कार्य करता है।
▪️ शिक्षकों की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता एवं नवाचार को सम्मान और दिशा प्रदान करता है।
▪️ शिक्षण–अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, रोचक एवं परिणामोन्मुख बनाने हेतु सतत प्रयासरत है।
▪️ “निपुण बिहार”, गुणवत्तापूर्ण विद्यालय एवं शिक्षित समाज के निर्माण में सहयोगी भूमिका निभाता है।

Teachers of Bihar शिक्षकों द्वारा, शिक्षकों के लिए संचालित यह मंच केवल एक संगठन नहीं, बल्कि शिक्षा में सकारात्मक परिवर्तन का एक जीवंत आंदोलन है, जो सहयोग, सहभागिता, साझा उत्तरदायित्व एवं सामूहिक प्रयासों के माध्यम से शिक्षक समुदाय को सशक्त बना रहा है।

आइए, इस प्रेरणादायी एवं परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बनें और अपने अनुभवों, विचारों एवं नवाचारों के माध्यम से एक बेहतर, समृद्ध एवं शैक्षिक रूप से समुन्नत बिहार के नव-निर्माण में अपना सक्रिय योगदान सुनिश्चित करें।

264
17834 views