logo

गायत्री परिवार का कन्या कौशल शिविर जाव माइंस

जावर माइंस/सराड़ा
गायत्री परिवार का कन्या-किशोर कौशल शिविर समाज निर्माण की दिशा में पहल

जावर माइंस स्थित विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गायत्री शक्तिपीठ उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कन्या-किशोर कौशल विकास शिविर दीप यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य बालिकाओं में संस्कार, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच एवं चरित्र निर्माण के माध्यम से समाज व राष्ट्र के लिए सशक्त नागरिक तैयार करना रहा।

गायत्री परिवार द्वारा ऐसे शिविर निशुल्क आयोजित किए जाते हैं, ताकि युवा अवस्था से ही विद्यार्थियों में नैतिकता व राष्ट्रभाव विकसित हो और पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी का विचार — “शिक्षित, सुसंस्कृत युवा ही समृद्ध राष्ट्र की आधारशिला हैं” — साकार हो सके।

प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता लखानी ने गायत्री परिवार का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के निरंतर आयोजन का आश्वासन दिया साथ ही श्रीमती मंजू मोड़ मेडम व अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं ने पूर्ण सहयोग दिया ।
यह जानकारी गायत्री परिवार से विक्रम सिंह सिसोदिया द्वारा दी गई।
---

0
462 views