logo

वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार सिंह की दर्दनाक मौत से इलाक़े में शोक की लहर.......


आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
करंट ने छीनी कलम की ताक़त
वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार सिंह की दर्दनाक मौत से इलाक़े में शोक की लहर
सच लिखने वाली एक और कलम मंगलवार को हमेशा के लिए खामोश हो गई। गुरुआ थाना क्षेत्र के करताही गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार सिंह (55 वर्ष) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर में उस वक्त हुआ, जब वे रोज़मर्रा के काम से बाहर थे।

पत्रकार अरुण कुमार सिंह अपने निष्पक्ष, निर्भीक और बेबाक लेखन के लिए जाने जाते थे। सत्ता हो या व्यवस्था—गलत को गलत कहने का साहस उनकी पहचान थी। उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ विधायक डॉ. उदय प्रसाद करताही गांव पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “अरुण कुमार सिंह का जाना सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि समाज और पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है।”

मृतक अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिनमें पत्नी और दो पुत्र शामिल हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर आंख नम है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकार साथियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहयोग दिया जाए !

17
791 views