logo

खगड़िया/बिहार, परबत्ता प्रखंड के विभिन्न विद्यालय में तीसरे दिन त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा जारी



खगड़िया/बिहार

खगड़िया। जिले के परबत्ता प्रखंड के विभिन्न विद्यालय मध्य विद्यालय सौढ़ भरतखण्ड, मध्य विद्यालय दुधैला, प्राथमिक विद्यालय बुद्धनगर भरतखण्ड, मध्य विद्यालय सौढ़ सहित सभी विद्यालयों में सोमवार से त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा शुरू हो गया है। यह परीक्षा 15 से 22 दिसंबर तक दो पालियों में होगी। कक्षा 1 और कक्षा 2 के छात्र और छात्राओं का मौखिक मूल्यांकन किया जाएगा। वही मध्य विद्यालय सौढ़ भरतखण्ड के प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक संजय कुमार पासवान ने बताया कि परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त और अनुशासित बनाने के लिए सख्त व्यवस्था की गई है। शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि यह त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा आयोजित किया गया है। शिक्षक सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि कदाचार एवं शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर परबत्ता बीईओ प्रदीप कुमार ने पहले से ही सभी प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया था। तथा त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। वही मध्य विद्यालय दुधैला के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार साह और पंकज कुमार पासवान ने बताया कि तीसरे दिन प्रथम पाली और द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से ली गई। मध्य विद्यालय सौढ़ के प्रधानाध्यापक गणेश हरिजन और शिक्षक नवीन कुमार ने बताया कि विभागीय गाईड लाइन के मुताबिक बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा ली जा रही है। प्राथमिक विद्यालय बुद्धनगर भरतखण्ड की प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी और श्रवण कुमार साह ने बताया कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद से प्राप्त निर्देश के आलोक में परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया था। परीक्षा के सफल संचालन में प्रधानाध्यापक संजय कुमार पासवान, गणेश हरिजन, मनोज कुमार साह, सुमन कुमारी, शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, पंकज कुमार पासवान, नवीन कुमार, रामाशीष यादव, निरंजन कुमार, रामविनोद साह, श्रवण कुमार साह लगे हुए हैं।

10
946 views