सफीदों में भाजपा विधायक के बयान पर मचा सियासी घमासान, जाट व ब्राह्मण खापों की संयुक्त बैठक
सफीदों।सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के हालिया बयान के बाद क्षेत्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। बयान को लेकर जाट समुदाय की खापों और ब्राह्मण समाज से जुड़ी खापों ने आपसी विचार-विमर्श के लिए संयुक्त बैठक आयोजित की। बैठक में बड़ी संख्या में खाप प्रतिनिधि, सामाजिक नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।खाप नेताओं ने विधायक के बयान को समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के बयान सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाते हैं और विभिन्न समाजों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा करते हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज की एकता और भाईचारा बनाए रखना सर्वोपरि है।बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि विधायक की ओर से सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण या माफी नहीं आती है, तो आगे की रणनीति तय करने के लिए पुनः बैठक बुलाई जाएगी। कुछ खाप प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने और प्रशासन को ज्ञापन सौंपने का प्रस्ताव भी रखा।खाप नेताओं ने सभी समाजों से संयम बरतने और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक मुद्दों का समाधान संवाद और आपसी समझ से ही संभव है।