logo

रिटायर्ड DGP प्रशांत कुमार बने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष, CM योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी.....

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षा विभाग में सुधार और रुकी हुई भर्ती प्रक्रियाओं को गति देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अफसरों में शुमार, पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
​मई 2025 में हुए थे रिटायर
​1990 बैच के तेजतर्रार IPS अधिकारी प्रशांत कुमार इसी वर्ष मई 2025 में पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके रिटायरमेंट के बाद से ही गलियारों में यह चर्चा तेज थी कि मुख्यमंत्री अपने इस विश्वसनीय अधिकारी को किसी महत्वपूर्ण संवैधानिक पद या आयोग की कमान सौंप सकते हैं। गुरुवार को शासन द्वारा उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी गई।
​3 साल का होगा कार्यकाल
​आदेश के मुताबिक, प्रशांत कुमार का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। शिक्षा सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद अब उन पर प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की पारदर्शी भर्ती सुनिश्चित करने का बड़ा जिम्मा होगा।
​क्यों अहम है यह नियुक्ति?
​भर्तियों में आएगी तेजी: पिछले काफी समय से लंबित टीजीटी-पीजीटी (TGT-PGT) और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षाओं को समय पर संपन्न कराना उनकी पहली चुनौती होगी।
​जीरो टॉलरेंस नीति: पुलिसिंग में 'सख्त' छवि रखने वाले कुमार से उम्मीद की जा रही है कि वे परीक्षा केंद्रों पर शुचिता बनाए रखेंगे और 'पेपर लीक' जैसे माफियाओं पर लगाम कसेंगे।

18
702 views