मनरेगा का नाम बदलना मज़दूर-किसान के रोज़गार पर हमला, बापू का अपमान: महेंद्र सिंह
हरियाणा — असंगठित कामगार एवं कर्मचारी हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मीडिया सचिव महेंद्र सिंह ने मनरेगा योजना के नाम में बदलाव को लेकर भाजपा और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मनरेगा का नाम बदलना केवल शब्दों का खेल नहीं, बल्कि मज़दूर, किसान और ग़रीब के रोज़गार पर सीधा वार है।
महेंद्र सिंह ने कहा कि मनरेगा महात्मा गांधी के विचारों—काम के अधिकार, आत्मसम्मान और ग्रामीण सशक्तिकरण—से जुड़ी योजना है। इसका नाम बदलना बापू के सिद्धांतों और विरासत का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार योजनाओं के नाम बदलकर अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रही है, जबकि ज़मीनी स्तर पर रोज़गार, मजदूरी भुगतान और काम के दिनों में कटौती जैसे गंभीर मुद्दे जस के तस बने हुए हैं।
उन्होंने मांग की कि सरकार मनरेगा के बजट में बढ़ोतरी, समय पर भुगतान और 100 दिन से अधिक काम सुनिश्चित करे, न कि नाम बदलकर भ्रम फैलाए। कांग्रेस पार्टी मज़दूरों और किसानों के हक़ की इस लड़ाई को सड़क से सदन तक मजबूती से उठाती रहेगी।