
कर्मचारी और पेंशनरों के चल रहे बहु प्रतीक्षित न्यायालय प्रकरणों को लेकर कर्मचारी-पेंशनर्स प्रतिनिधि ने की वार्ता
महोबा उत्तर प्रदेश, पिछले कई वर्षों से निरंतर लंबित चल रहे न्यायालय प्रकरणों को शीघ्र निपटाने हेतु महाविद्यालय कर्मचारी परिषद के संरक्षक एवं संयोजक, वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान महोबा के प्रांतीय सदस्य, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रतिनिधि, कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, ऑल इंडिया मीडिया संगठन के जिला प्रतिनिधि जनपद-महोबा ,श्री राकेश बाबू थापक ने नव नियुक्त माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत शर्मा जी को हार्दिक बधाई तथा अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सैकड़ो कर्मचारियों तथा पेंशनरों के सैकड़ो वाद माननीय न्यायालय में काफी लंबे समय से विचाराधीन चल रहे हैं कई पेंशन भोगी और
कर्मचारी तो न्याय की उम्मीद (आशा )लगाए लगाए परलोक गमी हो जाते हैं और उनकी सेवा संबंधी (पदोन्नति ,वेतन निर्धारण,समुचित पद प्रतिष्ठा , नया प्रचलित परिवर्तित पदनाम तथा पेंशन) प्रकरण लंबित ही चलते रहते हैं अतः उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए ताकि उन्हें समुचित न्याय अपने सामने प्राप्त हो सके
माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि अब सर्विस प्रकरणों को भी जल्दी से जल्दी निपटारा करने की कोशिश की जाएगी ताकि समय रहते याची को समुचित न्याय मिल सके
श्री आर बी थापक , संरक्षक महाविद्यालय कर्मचारी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा सभी कर्मचारी तथा पेंशनरों की ओर से उनका हृदय से आभार व्यक्त किया गया