logo

जनसेवाओं में लापरवाही, अनियमितता एवं भ्रष्ट आचरण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : जिलाधिकारी

हाजीपुर/ जिला पदाधिकारी, वैशाली, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा महनार प्रखंड अंतर्गत पंचायत महिन्दवारा एवं सरमस्तपुर के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों, जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों, विद्यालयों तथा खाद-बीज प्रतिष्ठानों का व्यापक औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, सेवा की गुणवत्ता तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करना था।

निरीक्षण की शुरुआत अहले सुबह महिन्दवारा पंचायत के वार्ड संख्या-03 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-01 से की गई। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि केंद्र पर रजिस्टरों का समुचित संधारण नहीं किया गया था तथा बच्चों की साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक थी। बच्चों के लिए तैयार भोजन की गुणवत्ता की जाँच में भोजन जला हुआ पाया गया। केंद्र की स्वच्छता अत्यंत खराब थी तथा सड़े हुए आलू भी पाए गए। इन गंभीर अनियमितताओं पर आंगनवाड़ी सेविका श्रीमती रेणु कुमारी एवं सहायिका श्रीमती भोलिया देवी के प्रति जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए।

पोषण ट्रैकर की समीक्षा में कार्य अद्यतन नहीं पाया गया, जिस पर संबंधित सेविका को सख्त चेतावनी देते हुए इसे नियमित एवं सही तरीके से अद्यतन करने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात महिन्दवारा पंचायत के पीडीएस डीलर श्री रितु राज शरण की दुकान का निरीक्षण किया गया। गोदाम में रखे अनाज की मापी कराई गई तथा भंडारण की स्थिति का जायजा लिया गया। अनाज को अव्यवस्थित ढंग से रखने पर डीलर को कड़ी फटकार लगाई गई तथा ई-केवाईसी की प्रक्रिया अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इसके बाद प्राथमिक विद्यालय, सिमराचक फातिमा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षिका संजू कुमारी एवं सविता कुमारी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गईं, वहीं प्रधानाध्यापक श्री अमरेश कुमार भी अनुपस्थित थे। उपस्थिति पंजी की जाँच में दिनांक 13.12.2025 एवं 15.12.2025 की छात्र उपस्थिति दर्ज नहीं पाई गई। इस गंभीर लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए जिला पदाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को दूरभाष पर निर्देश देते हुए अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

विद्यालय के समीप वार्ड संख्या-09 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-16 का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में केंद्र पर साफ-सफाई का अभाव, सेविका एवं सहायिका का निर्धारित पोशाक में न होना तथा किसी भी रजिस्टर का संधारण न पाया जाना गंभीर रूप से परिलक्षित हुआ। यह भी पाया गया कि पोषाहार घर से बनाकर लाया गया था, जिस पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह शिक्षक की भूमिका में भी नजर आईं। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में संवाद किया तथा स्वयं उन्हें पढ़ाया। तत्पश्चात बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जाँच की और स्वयं भोजन चखकर उसकी गुणवत्ता, स्वाद, स्वच्छता एवं पौष्टिकता का आकलन किया।

निरीक्षण क्रम में सोनू खाद-बीज भंडार बंद पाया गया। मौके पर दुकानदार को बुलवाकर दुकान खुलवाई गई तथा किसानों को ससमय एवं निर्धारित मूल्य पर खाद-बीज उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान एक ऑटो चालक द्वारा जंदाहा-झम्मनगंज पुल पर बिना रसीद अवैध वसूली की शिकायत की गई। इस पर जिला पदाधिकारी ने तत्काल वरीय उप समाहर्ता, वैशाली, श्री चंदन कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, महनार को संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण हेतु भेजा। जाँच में शिकायत सही पाए जाने पर जंदाहा थाना को सूचित किया गया तथा थाना अध्यक्ष, जंदाहा एवं नगर पंचायत जंदाहा के कार्यपालक पदाधिकारी को कागजातों की जाँच कर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

अंत में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनसेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता एवं भ्रष्ट आचरण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

1
0 views