logo

हांसी विकास रैली में सीएम करेंगे कई अहम घोषणाएं, बड़ी संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील : विनोद भयाणा



हरियाणा, हांसी, 16 दिसंबर का दिन हांसी विधानसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। तोशाम रोड स्थित नई ऑटो मार्केट में आयोजित हांसी विकास रैली में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी क्षेत्र को करीब 288 करोड़ रुपये लागत की पांच प्रमुख विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। विधायक श्री विनोद भयाना ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से रैली में पहुंचकर इन विकास कार्यों के साक्षी बनने की अपील की है।

विधायक विनोद भयाना ने हांसी विकास रैली की तैयारियों का निरीक्षण करने के उपरांत कहा कि मुख्यमंत्री के हांसी आगमन को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह है। उनके स्वागत के लिए शहर को भव्य रूप से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर विकास को नई दिशा देने वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 10 करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से बने मल्टीपरपज हॉल का उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नई पुलिस लाइन का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं, 61 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बरवाला ब्रांच से हांसी शहर के लिए प्रस्तावित जल प्रबंधन परियोजना का शिलान्यास भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त डंडेरी गांव में नवनिर्मित 33 केवी बिजली सब-स्टेशन तथा लोहारी राघो गांव में 8 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बने समान क्षमता वाले बिजली सब-स्टेशन का उद्घाटन किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि हांसी विकास रैली को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक श्री अमित यशवर्धन एवं एसडीएम श्री राजेश खोथ ने भी रैली स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रैली की सुरक्षा के लिए व्यापक और सख्त प्रबंध किए गए हैं। वहीं एसडीएम ने बताया कि उपायुक्त श्री महेंद्र पाल के मार्गदर्शन में रैली के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं। आमजन की सुविधा के लिए सात पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अशोक सैनी, भाजपा नेता श्री राजपाल यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री तनुज खुराना, भाजपा युवा जिलाध्यक्ष श्री सुखविंदर जाखड़, श्री सुभाष यादव, श्री अशोक ढालिया, श्री प्रेम वर्मा, डीएसपी श्री विनोद शंकर, डीएसपी श्री रविंद्र सांगवान, तहसीलदार श्री अनिल कुमार बिढान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं भाजपा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0
0 views