logo

तुषार हत्याकांड: गिरफ्तारी के बाद खटीमा में हालात सामान्य होने लगे, आजाद मार्केट बंद, शहर में पुलिस तैनात

खटीमा - तुषार हत्याकांड के बाद खटीमा शहर में गम और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हालांकि तनाव में कुछ कमी आई है। रविवार को खटीमा बाजार की अधिकांश दुकानें खुल गईं, लेकिन आजाद मार्केट दूसरे दिन भी पूरी तरह बंद रहा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीमें तैनात रहीं।
शनिवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यापारियों ने दिनभर बाजार बंद रखे थे। इसी दौरान प्रशासन की टीम ने रोडवेज बस स्टॉपेज के सामने घटनास्थल के पास अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया था। रविवार सुबह व्यापार मंडल और पुलिस-प्रशासन के बीच हुई वार्ता के बाद खटीमा बाजार में दुकानें खुल गईं, लेकिन आजाद मार्केट के व्यापारी संतुष्ट न होने के कारण बंद पर अड़े रहे।
रोडवेज बस स्टॉपेज, सब्जी मंडी और मृतक के घर को जाने वाले मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने बताया कि मुख्य हत्यारोपी की गिरफ्तारी और अन्य फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ही व्यापारियों ने दुकानें खोली हैं।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, सांत्वना देने पहुंचते रहे लोग
जवान बेटे को खोने के बाद तुषार शर्मा का परिवार गहरे सदमे में है। रविवार को दिनभर जनप्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, रिश्तेदार और परिचित पीड़ित परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचते रहे। तुषार की पत्नी, माता-पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया गया कि आश्रम पद्धति स्कूल के पास रहने वाला तुषार शर्मा शुक्रवार रात रोडवेज बस स्टॉपेज के सामने एक चाय की दुकान पर अपने साथियों सलमान और अभय के साथ खड़ा था। इसी दौरान गोटिया और इस्लाम नगर से आए कुछ युवकों से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोपियों ने तीनों पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसमें तुषार की मौत हो गई, जबकि सलमान और अभय गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है, जिसकी जांच की जा रही है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को चाय की दुकान में आग लगा दी थी और आसपास की कई दुकानों में तोड़फोड़ की थी। हालात को देखते हुए प्रशासन ने खटीमा में धारा 163 लागू कर दी थी।
एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश में दबिश
तुषार के पिता मनोज शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने हाशिम, शहबाज, समीर, बुफरान और घटनास्थल के सामने चाय की दुकान चलाने वाले पप्पू व उसके मझले पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी हाशिम को झनकट के पास से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
अतिक्रमण और नशे पर सख्ती के संकेत
नगर पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि खटीमा को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। रोडवेज बस स्टॉपेज के सामने हटाए गए अतिक्रमण को दोबारा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने शहर में स्मैक की बिक्री और तस्करी पर रोक के लिए पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर तस्करों और उन्हें संरक्षण देने वालों को चिह्नित करने के निर्देश दिए।
पालिकाध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री गणेश ठुकराठी ने कहा कि उत्तराखंड आपसी भाईचारे की मिसाल है और किसी भी कीमत पर सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय, मनोज वाधवा, हिमांशु बिष्ट, नीरज रस्तोगी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन और पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि शहर में पूरी तरह शांति बहाल हो सके।

0
0 views