logo

"100वां स्थापना दिवस मना रही हैं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बिलासपुर जिला यमुनानगर -हरयाणा में"!

कपुरी :- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपना 100वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह से मना रही है, अपने बज़ुर्ग स्वतंत्रता सैनानी कामरेड तेलुराम मारवा खुर्द, कामरेड जंग सिंघ मारवा खुर्द, कामरेड गुरमुख सिंघ मिलकसूखी, कामरेड रामस्वरूप पिरथिपुर, बाबा राम सिंघ तिहानों आदि की याद और स्थापना दिवस के उपलक्ष में 26 दिसंबर 2025 को अनाज मंडी बिलासपुर जिला यमुनानगर -हरयाणा में विशाल जन् सभा का आयोजन किया जा रहा है और आप से समय व स्थान पर पहुंचने की अपील कर रही है!

16
1252 views