logo

बृजमनगंज :पांच दिवसीय बौद्ध धम्म जागरण का शुभारम्भ




बृजमनगंज, महराजगंज।


बृजमनगंज क्षेत्र के ग्रामसभा फुलमनहां स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जनकल्याण समिति के तत्वदान में पांच दिवसीय बौद्ध धम्म जागरण का आयोजन का भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के भतीजे प्रदीप सिंह ने डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप में नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख उदय राज,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चंद्र सोनकर मौजूद रहे
कार्यक्रम के अध्यक्ष जोगन भारती ने बताया कि आज 15 दिसंबर से प्रारंभ होकर 19 दिसंबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन दो सत्रों में बौद्ध धम्म प्रवचन आयोजित होंगे। दोपहर का सत्र 12 बजे से 4 बजे तक तथा रात्रि सत्र 8 बजे से 12 बजे तक संपन्न होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्र कवि आर. एल. बौद्ध एवं कुमारी संघप्रिया बौद्ध रहेंगे। दोनों वक्ता संगीतमय कथा के माध्यम से भगवान बुद्ध के धम्म, करुणा, अहिंसा और मानवता के संदेशों पर प्रकाश डालने का कार्य होगा इस अवसर पर पूर्व प्रधान अमित पासवान प्रधान प्रतिदिन अशोक पटवा सभासद झीनक विश्वकर्मा, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, सभासद जेपी गौड़,अनिल मणि त्रिपाठी सहित अनेक लोग मौजूद रहे l

134
5368 views