logo

ग्राम स्वराज सभा शीशटोला में सामूहिक ग्रामीण बैठक, शिक्षा–बिजली–रोजगार व अधिकारों को लेकर हुई मंथन।

दिनांक 15 दिसंबर 2025, सोमवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी ब्लॉक के ग्राम शीशटोला में ग्राम स्वराज सभा के बैनर तले एक महत्वपूर्ण सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गांव की ज्वलंत समस्याओं पर सामूहिक चिंतन करना तथा उनके स्थायी समाधान के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने की रणनीति तैयार करना रहा। बैठक में गांव एवं आसपास के क्षेत्र के युवा, ग्रामीण अगुवा, महिलाएं और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बैठक की शुरुआत गांव की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के साथ हुई, जिसमें ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। प्रमुख रूप से शिक्षा के मुद्दे पर चर्चा करते हुए यह विचार रखा गया कि गांव के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर शिक्षा कैसे उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने गहरी चिंता व्यक्त की। ग्रामीणों ने बताया कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी गांव में सरकारी बिजली नहीं पहुंच पाई है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीवन बिताने को मजबूर हैं। इस समस्या को लेकर सामूहिक रूप से आवाज उठाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में स्वयं सहायता समूह एवं कैसपार से ऋण लेने के लाभ एवं संभावित हानियों पर विस्तार से जानकारी दी गई। ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु स्वयं सहायता समूह से जुड़ने और सामूहिक बचत व ऋण व्यवस्था अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि जब तक सभी ग्रामीण एकजुट होकर अपनी समस्याओं को लेकर आगे नहीं आएंगे, तब तक समाधान संभव नहीं है। स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर गांव में ही कैसे विकसित किए जाएं, इस पर भी गंभीर विमर्श हुआ, ताकि युवाओं को पलायन न करना पड़े।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसान, मजदूर, युवा, किशोरियां और महिलाओं का अलग-अलग संगठन बनाकर सभी को जागरूक किया जाएगा तथा अपने हक और अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष किया जाएगा।

इस अवसर पर समाजसेवी राम कुमार टेकाम संदर्भ व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को अधिकारों, संगठन की ताकत और सामाजिक एकता के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।

बैठक में कुल 15 ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें राजनारायण, लाल चन्द, मनोज, पानकुंवर, ज्ञांति देवी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे। अंत में ग्रामीणों ने इस तरह की बैठकों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया और ग्राम विकास के लिए सामूहिक प्रयास का भरोसा जताया।

प्रेस – राम कुमार टेकाम
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश

3
245 views