logo

विनय प्रधान की सहभागिता में ग्राम धनपुरा में आयोजित हुई पूर्व विधायक प्रधान रामदयाल सिंह की तेहरवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

धनपुरा। समाज और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रधान रामदयाल सिंह की 19वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को ग्राम धनपुरा में श्रद्धांजलि सभा एवं हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर प्रभारी विनय प्रधान ने विशेष रूप से हिस्सा लिया और रामदयाल सिंह के योगदान एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला।

विनय प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि रामदयाल सिंह ने अपने जीवन में समाज और क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए। उन्होंने बताया कि रामदयाल सिंह और उनके पूर्वज हमेशा से लोकदल से जुड़े रहे और किठौर एवं खरखौदा विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में क्षेत्र में कई विकास योजनाएं लागू हुईं, जिससे ग्रामीण और कमजोर वर्ग को लाभ मिला।

कार्यक्रम में रामदयाल सिंह के जीवन और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया गया कि वे कई बार किठौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे, स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय योगदान दिया, मेरठ के सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष रहे और भारत सरकार द्वारा उन्हें ऑनरेरी मजिस्ट्रेट के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उन्होंने सहकारी गन्ना विकास समिति में निदेशक के रूप में कार्य किया और कृषक इंटर कॉलेज मवाना तथा एलबीबीएम इंटर कॉलेज लोधीपुर के प्रबंधक के रूप में शिक्षा क्षेत्र में योगदान दिया।

श्रद्धांजलि सभा में उनके पुत्र राजवीर सिंह और उदयवीर सिंह, भतीजे बिजेंद्र सिंह और पौत्र अर्जुन, गौरव, सौरभ एवं अवाम अधीराज सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर हवन-पूजन किया और रामदयाल सिंह के आदर्शों और योगदान को याद किया।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण और समाज के गणमान्य लोगों ने रामदयाल सिंह की समाज सेवा और जनहितकारी कार्यों की सराहना की। सभी ने उनके आदर्शों का अनुसरण करने और समाज सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्ज्वलन और प्रेरक संदेशों के साथ हुआ।

1
468 views