
कैम्पर जोधा से खुहड़ी जा रही थी, जिसमें सवार लोग शादी से लौट रहे थे. हादसे में गंभीर घायल पांच लोग जोधपुर रेफर.
जैसलमेर: जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते सड़क हादसा हो गया. जोधा गांव के पास स्कूल बस और बोलेरो कैम्पर की आमने-सामने की भिड़ंत में 12 लोग घायल हो गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं. गंभीर घायल 5 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया.
सदर थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दुर्घटना हुई. पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रख जांच कर रही है. हादसे से कुछ समय यातायात बाधित हुआ. हादसा सुबह तब हुआ, जब कैम्पर गाड़ी जोधा से खुहड़ी जा रही थी. उसमें सवार लोग शादी से लौट रहे थे. तभी स्कूल की बस से टक्कर हो गई. दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गई. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने एक दर्जन घायलों को निजी वाहनों से जैसलमेर के राजकीय जवाहिर अस्पताल पहुंचाया. वहां से डॉक्टरों ने 5 लोगों को जोधपुर रेफर कर दिया.
हादसे में बोलेरो सवार दुर्गा कंवर (50), पूनम (6) पुत्री गंगा सिंह, भवानी कंवर (23), सांग सिंह (10) पुत्र सबल सिंह, मालम कंवर (12), बिशन सिंह (20), दक्षा (7), अरुणा (12) और चंदू कंवर (19) घायल हुई. स्कूल बस में सवार यशपाल सिंह (15), उपेंद्र सिंह (10) और ज्ञानवर्धन सिंह(15) को भी चोटें आई. सूचना पर सदर पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला. इधर, स्कूली बच्चों के घायल होने की खबर ने अभिभावकों को चिंता में डाल दिया. अस्पताल में परिजनों की भीड़ हो गई.