logo

ठंड के कारण मतदान में सुस्ती, फतेहगढ़ सबरा ज़ोन में धीरे-धीरे बूथों तक पहुंचे मतदाता मल्लांवाला

ठंड के कारण मतदान में सुस्ती, फतेहगढ़ सबरा ज़ोन में धीरे-धीरे बूथों तक पहुंचे मतदाता

मल्लांवाला
आज पंजाब में हो रहे ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनावों के दौरान मतदाताओं में खास उत्साह देखने को नहीं मिला। सुबह से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण मतदान प्रक्रिया में सुस्ती रही और मतदाता गिनती के ही घरों से बाहर निकले।सुबह 11 बजे तक फतेहगढ़ सबरा ज़ोन के गांव मल्लूवाला, फतेहवाला, आसफ़ वाला, चिराग वाला, कीमे वाला, जल्ले रोडे वाला और आले वाला सहित अन्य गांवों में मतदाता धीरे-धीरे अपने घरों से निकलकर मतदान बूथों तक पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कई स्थानों पर बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष भी मतदान करने पहुंचे। वहीं मल्लूवाला निवासी दिव्यांग अजीत सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक कर्तव्य निभाया।मतदाता अपने दिल की बात खुलकर नहीं बता रहे थे, लेकिन अमन-शांति और भाईचारे की भावना को बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे और दोपहर तक हर स्थान पर पूरी तरह से अमन-शांति की स्थिति बनी रही।

14
1658 views