logo

लगातार 179 वें रविवार पौधारोपण ग्राम पाटनगढ में सम्पन्न भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारी रहे मौजूद

डिण्डौरी:- क्षेत्र के युवाओ के द्वारा पौधारोपण संरक्षण व संवर्धन के दिशा में लगातार 4 वर्षो से पौधारोपण का कार्य कर रहे ।पौधारोपण के इस कार्य को पौधारोपण महाअभियान के नाम से संचालित कर रहे जिसे युवाओ अपने जेब ख़र्चे से चला रहा है इसमें शासन प्रशासन का कोई भी सहयोग नही है।इस अभियान में टीम डीएसएस मध्यप्रदेश सहित भारतीय किसान संघ एवं विभिन्न संगठन के सदस्यों का सतत सहयोग रहता है । पौधारोपण महाअभियान का 179 वें रविवार ग्राम पाटनगढ के बजरंग रेस्टोरेंट के परिसर में पौधारोपण किया गया
इस कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट विनय कुमार झारिया, जिला कोषाध्यक्ष विवेकानन्द साहू, जिला युवा वाहनी प्रमुख टेकचंद साहू, टीम डीएसएस सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार, जिला मिडिया सह प्रमुख शारदा नामदेव, बजाग तहसील अध्यक्ष आशाराम यादव, सदस्य लखन , रेस्टोरेंट संचालिका मातृ शक्ति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है ।

13
344 views