logo

बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन बना मध्यप्रदेश

बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन’ बना मध्यप्रदेश
---
‘ट्रेवल + लीजर इंडिया बेस्ट अवॉर्ड्स-2025’ में मिला प्रतिष्ठित सम्मान
---
वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की जीत : राज्य मंत्री श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी
---
सस्टेनेबल टूरिज्म की दिशा में कार्य करने के लिए करेगा प्रेरित : एसीएस श्री शिव शेखर शुक्ला

अतुल्य भारत का हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश, अपनी अद्वितीय जैव-विविधता और नैसर्गिक घने वनों के लिए प्रतिष्ठित ‘ट्रेवल + लीजर इंडिया बेस्ट अवॉर्ड्स 2025’ में ‘बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान नई दिल्ली स्थित आईटीसी मौर्य के नन्दिया गार्डन्स में आयोजित गरिमामयी समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह अवॉर्ड्स का 14वां संस्करण है, जिसमें मध्यप्रदेश को देश के वन्यजीव अनुभवों के केंद्र (Heart of India’s Wildlife Experiences) के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।

RM : https://shorturl.at/AtM1j

#CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #BestWildlifeDestination #JansamparkMP

57
1275 views