logo

‘भारत गौरव’ ट्रेनों को अब किराए पर लेकर कोई भी चला सकेगा, एसी और नॉन-एसी दोनों श्रेणियों में होंगी ट्रेनें

नई दिल्ली।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि अब ‘भारत गौरव’ ट्रेनें किराए पर उपलब्ध होंगी। इसके तहत कोई भी राज्य सरकार, निजी कंपनी या टूर ऑपरेटर रेलवे से ट्रेन किराए पर लेकर देश के किसी भी रूट पर चला सकेगा।

रेल मंत्रालय के अनुसार, ट्रेन किराए पर लेने वाला ऑपरेटर रूट, किराया और ठहराव (स्टॉपेज) स्वयं तय कर सकेगा। रेलवे इसके बदले ट्रेन संचालन का न्यूनतम शुल्क वसूलेगा। इस योजना को लेकर रेलवे की हितधारकों के साथ चर्चा पूरी हो चुकी है।

रेलवे ने योजना के पहले चरण में 3333 कोच यानी लगभग 190 ट्रेनों को चिन्हित किया है। इन ट्रेनों को किराए पर लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

रेल मंत्री ने बताया कि भारत गौरव ट्रेनें एसी और नॉन-एसी दोनों श्रेणियों में होंगी। इन ट्रेनों का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी दोनों के माध्यम से किया जा सकेगा। सभी ऑपरेटरों द्वारा किराया तय किया जाएगा।

रेल मंत्रालय का कहना है कि यदि यात्रियों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो भविष्य में भारत गौरव ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
भारत गौरव ट्रेनें भारत की संस्कृति, विरासत और पर्यटन स्थलों को दर्शाने वाली थीम पर आधारित होंगी।

AIMA मीडिया | रमेश कुमार

0
0 views