logo

नशे में धुत लकड़ी की रैपिड ड्राइवर ने की मदद।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला इतनी ज्यादा नशे में है कि उसे ठीक से बाइक पर बैठना भी मुश्किल लग रहा है. इसके बावजूद रैपिडो राइडर धैर्य से उसे सम्भालता है और उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करता है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. क्लिप में महिला बैक सीट पर बैठने की कोशिश करती दिखती है, लेकिन उसका शरीर संतुलन नहीं बना पाता. कभी वह सीट से फिसलती हुई नीचे गिरने को होती है, तो कभी बाइक पर चढ़ने में असमर्थ दिखाई देती है. ऐसे में राइडर कई बार उसे थामने की कोशिश करता है ताकि वह चोटिल न हो जाए.

आसपास खड़े लोगों ने कही ये बात

इस दौरान आसपास खड़े कुछ लोग राइडर से कहते सुनाई देते हैं कि उसे छोड़ दो या उसे नीचे उतार दो. भीड़ की बात सुनते हुए राइडर समझ जाता है कि इतनी नशे की हालत में बाइक से सफर करवाना ठीक नहीं होगा. वह थोड़ा सोचकर महिला को सड़क पर धीरे से उतार देता है और यही वीडियो का अंत भी बन जाता है. कई यूजर्स का मानना है कि राइडर ने सही फैसला लिया, क्योंकि महिला को बाइक पर ले जाना जोखिम भरा होसकता था और किसी बड़े हादसे की संभावना भी थी.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @delhi_boyyss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. इस वीडियो पर अब तक सैकड़ों कमेंट आ चुके हैं. कई लोगों ने रैपिडो राइडर की तारीफ की है. कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि ऐसी हालत में लोग अकेले सफर क्यों करते हैं और महिलाएं अपने दोस्तों या परिवार से मदद क्यों नहीं लेतीं. उनका कहना था कि नशे की स्थिति में इंसान को अपने फैसले पर भरोसा नहीं करना चाहिए, बल्कि किसी विश्वसनीय व्यक्ति का साथ ज़रूर होना चाहिए.

रैपिडो ड्राइवर की सभी ने की तारीफ

वहीं कई लोगों ने रैपिडो वाले की पेशेवर रवैये को सराहा और कहा कि आज भी समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो किसी संकट में पड़े शख्स की मदद करने के लिए आगे आते हैं. कई कमेंट में यह भी लिखा गया कि ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए सही समय पर फैसला लिया, क्योंकि यदि वह लड़की को बाइक पर ले जाता और रास्ते में कोई हादसा हो जाता, तो सारी ज़िम्मेदारी उसी पर आ जाती.यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर उस बहस को सामने लाता है जिसमें सुरक्षा, जिम्मेदारी और शराब के सेवन के बाद होने वाली लापरवाही जैसे मुद्दों पर ध्यान दिलाया जाता है. लोग लगातार यह कह रहे हैं कि शराब पीना पूरी तरह व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है, लेकिन उससे होने वाले खतरे किसी भी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए चाहे पुरुष हों या महिलाएं, नशे की हालत में किसी अंजान पर भरोसा करना जोखिम भरा होता है.

0
46 views