
विषय: पाकुड़ जिला अंतर्गत चांदपुर ग्राम पंचायत में कांग्रेस पार्टी के दलालों द्वारा जबरन वसूली, जातीय तनाव फैलाने एवं विकास योजनाओं में भारी घोटाले की
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
झारखंड सरकार, रांची
विषय: पाकुड़ जिला अंतर्गत चांदपुर ग्राम पंचायत में कांग्रेस पार्टी के दलालों द्वारा जबरन वसूली, जातीय तनाव फैलाने एवं विकास योजनाओं में भारी घोटाले की ED से जाँच कराने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं पाकुड़ जिला का निवासी हूँ। जिला पाकुड़, प्रखंड ______ अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदपुर में गंभीर अनियमितताएँ एवं अपराध हो रहे हैं, जिनकी निष्पक्ष जाँच अत्यंत आवश्यक है।
ग्राम पंचायत चांदपुर में शहनाज़ खातून (पति–अब्दुल साकिम) को कांग्रेस पार्टी का कथित दलाल/महिला दलाल बनाया गया है। इनके साथ नफीस शेख, मोहसिन शेख एवं अन्य लोग मिलकर क्षेत्र में संथाल ST समुदाय को लड़ाकर आपसी झगड़ा एवं अशांति फैलाते हैं। लोगों को डरा-धमकाकर जबरन ₹20,000 (बीस हजार रुपये) की वसूली की गई है।
इसके अतिरिक्त, कब्रिस्तान घेराबंदी योजना में भारी घोटाला किया गया है। योजना का कार्य आज तक पूर्ण नहीं किया गया, जबकि सरकारी कागजों में इसे पूरा दिखाने की आशंका है। इससे सरकारी धन का दुरुपयोग स्पष्ट प्रतीत होता है।
उक्त सभी कृत्य गंभीर आपराधिक श्रेणी में आते हैं, जिनमें—
जबरन वसूली
धमकी देना
जातीय तनाव फैलाना
सरकारी योजनाओं में घोटाला
राजनीतिक संरक्षण में भ्रष्टाचार
शामिल हैं। इस पूरे मामले में पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत होती है, जिनकी भी जाँच आवश्यक है।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि—
1. पूरे प्रकरण की ED (प्रवर्तन निदेशालय) एवं ACB/विजिलेंस से जाँच कराई जाए।
2. दोषी पाए जाने पर सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
3. घोटाले की राशि की रिकवरी (वसूली) की जाए।
4. ग्राम पंचायत चांदपुर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बहाल की जाए।
महोदय, यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो क्षेत्र में स्थिति और गंभीर हो सकती है। अतः जनहित में तत्काल कठोर कार्रवाई अपेक्षित है।
धन्यवाद।
भवदीय,
नाम: ____________
पता: ग्राम चांदपुर, जिला पाकुड़, झारखंड