logo

दिल्ली-एनसीआर की हवा बनी जानलेवा, दिसंबर में 11 साल का दूसरा सबसे खराब दिन

प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के चलते रविवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली समेत एनसीआर के शहर जहरीली हवा से परेशान रहे। आलम यह रहा कि देश के सर्वाधिक पांच प्रदूषित शहर भी एनसीआर के ही रहे। दिल्ली का एक्यूआइ तो दिसंबर माह में 11 सालों में दूसरा सर्वाधिक दर्ज किया गया। हाल फिलहाल इस स्थिति में बहुत सुधार के आसार भी नहीं लग रहे।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार रविवार को दिल्ली का एक्यूआइ 461 दर्ज किया गया। शनिवार कों यह 431 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 30 अंकों की वृद्धि और हो गई। यह न सिर्फ इस मौसम और इस साल में दिल्ली का सबसे प्रदूषित दिन था, बल्कि अप्रैल 2015 यानी एक्यूआइ की शुरुआत के बाद से दिसंबर में वायु प्रदूषण का दूसरा सबसे खराब दिन भी था। दिसंबर में इससे अधिक प्रदूषण केवल 21 दिसंबर 2017 को दर्ज हुआ था, जब औसत एक्यूआइ 469 था।

सीपीसीबी के समीर एप के मुताबिक रविवार को दिल्ली के सक्रिय 39 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों में 38 पर एक्यूआई 400 से ऊपर था। केवल शादीपुर 'बहुत खराब' श्रेणी में था। वजीरपुर में एक्यूआई का स्तर 500 के अधिकतम स्तर पर पहुंच गया था (इससे ऊपर सीपीसीबी माप नहीं करता), जबकि अन्य केंद्र इसके करीब थे।

15
1035 views