logo

सेपियंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पिंजोर पंचकूला हरियाणा वार्षिक महोत्सव

*सेपिएंट स्कूल पिंजौर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ*

सेपिएंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पिंजौर में 13 दिसंबर 2025 को वार्षिक दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। “बहुरंगी भव्य आयोजन” विषय पर आधारित इस भव्य समारोह के माध्यम से विद्यालय ने अपनी 31 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम में कालका के तहसीलदार विवेक गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मनजीत जौहर (पूर्व प्रधानाचार्या), शैक्षिक परामर्शदाता एवं सीबीएसई संसाधन प्रशिक्षक, संदीप राणा (प्रधानाचार्य, सिवन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कैथल), प्रवेश राणा (प्रधानाचार्य, पीएम विद्यालय, भुना, कैथल), अधिवक्ता राकेश करोटिया, अधिवक्ता दीपेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शैक्षणिक सत्र के दौरान प्राप्त उपलब्धियों को साझा किया तथा विद्यालय की प्रगति एवं विकास पर प्रकाश डाला।

समारोह की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके उपरांत छात्रों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर जीवंत कर दिया। नरसिंह अवतार, एकलव्य की कथा, रामायण एवं शिव स्तुति बहुत सुंदर गायन किया ,महाभारत के अंश, गुरु नानक देव जी एवं जीसस क्राइस्ट के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों पर आधारित प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

इसके अतिरिक्त पहाड़ी नाटी, हरियाणवी एवं राजस्थानी नृत्य, गिद्दा और भांगड़ा जैसी रंगारंग लोक-नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों से खूब तालियाँ बटोरीं।

मुख्य अतिथि तहसीलदार विवेक गोयल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता केवल टॉपर्स तक सीमित नहीं होती, बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी में अपार प्रतिभा और क्षमता निहित होती है। उनके प्रेरणादायक शब्दों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

पूर्व प्रधानाचार्या मनजीत जौहर ने विद्यालय एवं विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए बच्चों के अनुशासन एवं मंचीय प्रस्तुति को अत्यंत सराहनीय बताया।

वार्षिक समारोह को सफल एवं यादगार बनाने में डांस अकादमी का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षकों की मेहनत एवं कलात्मक मार्गदर्शन के कारण नृत्य प्रस्तुतियाँ अत्यंत प्रभावशाली रहीं।

प्रधानाचार्या पूजा ठाकुर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक एवं संचालक राकेश ठाकुर ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कला एवं संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के लिए मिष्ठान्न एवं जलपान की व्यवस्था की गई। संपूर्ण समारोह अत्यंत सफल, प्रेरणादायक एवं अविस्मरणीय रहा।

10
18 views