logo

सरदार पटेल की 75वीं पुण्य तिथि पर आज होगा समारोह का आयोजन

हाजीपुर/भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 15 दिसंबर (सोमवार) को हाजीपुर में स्मृति एवं सेवा समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सरदार पटेल सेवा सदन, कार्यालय परिसर, सांची पट्टी, तंगौल चौक के निकट में पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा। आयोजन सरदार पटेल सेवा सदन, हाजीपुर की ओर से किया जा रहा है। समारोह में समाजसेवी डॉ. लाल बाबू सिंह, सचिव, जन स्वास्थ्य कल्याण समिति, पटना मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा। आयोजक ने बताया कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा हैं। उनकी पुण्यतिथि पर सेवा कार्य के माध्यम से उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजकों ने शहरवासियों से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

1
0 views