logo

कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान: दरभंगा निर्वाचन टीम को प्रशस्ति पत्र

दरभंगा। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम और बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को रविवार को एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथरड्डी जलरड्डी ने अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह का आयोजन जिलाधिकारी आवास पर किया गया। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शिव गोपाल मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती सपना गौतम मेश्राम और व्यय प्रेक्षक श्री प्रभात दंडोतिया एवं श्री वरू वौरू श्रीधर थे।
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में सभी ने पूर्ण निष्ठा और समर्पण दिखाया। उन्होंने सहायक निर्वाची पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष, एसडीपीओ, नोडल अधिकारी, तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक निभाया। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथरड्डी जलरड्डी ने कहा कि जिले में कार्यरत पदाधिकारियों की मेहनत का ही नतीजा है कि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रेक्षक ने कोई शिकायत नहीं की, न ही कहीं से कोई अप्रिय घटना या शिकायत मिली।
समारोह का संचालन अपर समाहर्ता राजस्व श्री मनोज कुमार ने किया। सम्मान प्राप्त करने वाले अधिकारियों ने जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया।

5
1460 views