logo

ए एस जी नेत्र चिकित्साल्य हाजीपुर, 10 दिसंबर स्थापना दिवस से नेत्र चिकित्सालय को 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर हेल्दी विजन फॉर पुलिस हीरोज।

हाजीपुर में स्थित ए एस जी नेत्र चिकित्साल्य हाजीपुर के डॉ मेजर नौशाद रजा रिज़वी ने बताया कि अस्पताल के द्वारा एक मुहिम चलाया जा रहा हे जिसमें वैशाली जिले के सभी पुलिस विभाग जवान के लिए नि: शुल्क नेत्र जॉच शिविर लगाया जा रहा जो एक महीने तक चले गा जिसमें पुलिस के जवान अपना आई कार्ड साथ में अवश्य लाना अनिवार्य है और अस्पताल मोबाइल फोन पर कॉल करके अपना नाम नोट करवा सकते हे दिए गए नबर 8407803822/23(टोल फ्री नंबर .1800 1200 111)

अस्पताल के डॉ मेहनाज सबा ने बताया अस्पताल के द्वारा नि: शुल्क नेत्र जॉच शिविर समय समय लगाए जाते हे ताकि हर जवान को इस सुविधा का लाभ मिल सके।

ओर जो अभी एक महीने के लिए शिविर लगाया जा रहा है जिसमें अस्पताल के द्वारा 10 दिसंबर से 09 जनवरी तक हाजीपुर के पुलिस जवान के लिए नि: शुल्क नेत्र जॉच शिविर लगाया जा रहा है जिसमें अपॉइंटमेंट सुविधा रहेगी कॉल करके अपना नाम नोट करवा के नि शुल्क नेत्र जॉच का फ़ायदा अधिक से अधिक ले सके

साथ ही अस्पताल के मार्केटिंग जोनल मैनेजर कुंदन झा ने बताया कि अस्पताल में नेत्र रोग संबंधित हर प्रकार की उच्च स्तर की मशीनों से रोगी को इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

इसी करी में आज ट्रैफिक पुलिस चौकी रामाशीष चौक गोलंबर पर सभी पुलिस जवान का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आकाश कुमार( ऑप्टोमेट्री), अरुण पासवान(मार्केटिक इंचार्ज) सोनू कुमार सुमन ने आए हुए सभी जवान का नेत्र जांच किया। इस मौके पे ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज श्री अजय मिश्रा, श्री राम संत,धर्मवीर सिंह, नागेंद्र कुमार, राकेश कुमार,बबलू कुमार,सोनी कुमारी,अनिल कुमार मुख्य रूम से मौजूद थे,जिनसे सनग्लास, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एएसजी आई हॉस्पिटल भारत का दूसरा सबसे बड़ा सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल चेन है और दुनिया में तीसरा, जो अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम के साथ उन्नत नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करता है। हम असाधारण रोगी परिणाम और सामुदायिक-उन्मुख स्वास्थ्य पहलों को वितरित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ChatGPT said:
एएसजी नेत्र चिकित्सालय हाजीपुर: पुलिस जवानों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

प्रेस विज्ञप्ति

हेल्दी विजन फॉर पुलिस हीरोज

हाजीपुर। ए एस जी नेत्र चिकित्सालय, हाजीपुर ने अपने 10 दिसंबर स्थापना दिवस के अवसर पर 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में "हेल्दी विजन फॉर पुलिस हीरोज" अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत वैशाली जिले के सभी पुलिस विभाग के जवानों के लिए एक माह तक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

अस्पताल के डॉ. मेजर नौशाद रजा रिज़वी ने बताया कि यह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 10 दिसंबर से 09 जनवरी तक संचालित होगा। पुलिस जवानों को नेत्र जांच के लिए अपना आई-कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। शिविर में भाग लेने के लिए पूर्व अपॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए मोबाइल नंबर 8407803822/23 अथवा टोल फ्री नंबर 1800 1200 111 पर संपर्क कर नाम दर्ज कराया जा सकता है।

अस्पताल की डॉ. मेहनाज सबा ने बताया कि ए एस जी नेत्र चिकित्सालय द्वारा समय-समय पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग—विशेषकर सेवा में तैनात जवानों—को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

अस्पताल के मार्केटिंग जोनल मैनेजर श्री कुंदन झा ने जानकारी दी कि ए एस जी नेत्र चिकित्सालय में नेत्र रोगों के उपचार के लिए अत्याधुनिक मशीनों और उच्च स्तरीय तकनीक के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा समुचित इलाज उपलब्ध कराया जाता है।

इसी कड़ी में आज ट्रैफिक पुलिस चौकी, रामाशीष चौक गोलंबर पर पुलिस जवानों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। इस शिविर में आकाश कुमार (ऑप्टोमेट्री), अरुण पासवान (मार्केटिंग इंचार्ज) तथा सोनू कुमार सुमन ने उपस्थित जवानों की नेत्र जांच की।

कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज श्री अजय मिश्रा सहित श्री राम संत, धर्मवीर सिंह, नागेंद्र कुमार, राकेश कुमार, बबलू कुमार, सोनी कुमारी एवं अनिल कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी जवानों को सनग्लास एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि एएसजी आई हॉस्पिटल भारत की दूसरी सबसे बड़ी सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल चेन है और विश्व में तीसरे स्थान पर है। अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम के साथ यह संस्थान उन्नत नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य पहलों के प्रति प्रतिबद्ध है।

1
724 views