logo

उद्यान विभाग द्वारा महिला किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण व बीज वितरण कार्यक्रम

बहरिया । आकांक्षी विकासखंड बहरिया में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित हो रहा कृषक उत्पादक संगठन बहरिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कार्यालय ब्लॉक बहरिया मैलहा फूलपुर, प्रयागराज में रविवार को शाक - भाजी सब्जी उत्पादक किसानों को उद्यान विभाग प्रयागराज द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण व बीज वितरण कार्यक्रम में उद्यान विभाग से आए हुए कर्मचारी / अधिकारी अजय कुमार यादव के द्वारा उन सभी कृषकों को उद्यान विभाग के चल रही समस्त योजनाओं मौन पालन, पाली हाउस, मुरब्बा- अचार बनाना, केला की खेती , स्प्रिंकलर जैसी अन्य सभी प्रकार के सब्जियों के अगेती तरीके से खेती करने और सभी उपस्थित कृषक को एफपीओ में जोड़ने के लिए उन सभी महिला कृषकों को कहा गया जिससे उद्यान विभाग के अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मंसूरपुर में किसानों के खेतो का निरीक्षण भी किया गया। तकनीक खेती करने से उन सभी महिला कृषकों को अत्यधिक लाभ प्राप्त हो सके जोकि इस कार्यक्रम में बहरिया फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंकर लाल यादव द्वारा सभी महिला कृषकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए उन सभी कृषकों को यह एफपीओ की प्रगति के लिए सभी लोग अत्यधिक शेयर होल्डर जोड़े और सभी लोग ज्यादातर ऑर्गेनिक खेती करने का सलाह दिया गया जिससे उन सभी के उत्पादन फसलों में अत्यधिक आय वृद्धि व किसानों को रोजगार आसानी से प्राप्त हो सके जिससे सभी कृषक दिए गए प्रशिक्षण से ऑर्गेनिक खेती करने का निर्णय लिए । जिसमे एस एम सहगल फाउंडेशन के एल आर पी भारत लाल पटेल द्वारा इस कार्यक्रम में किसानों के हित के बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कराया। इस वितरण कार्यक्रम में उपस्थित कृषक क्रान्ति, सुषमा, सविता पटेल, आसिमा पटेल, संजीव कुमार, कृष्ण बहादुर पटेल अन्य कई कृषक प्रतिभाग किए और टमाटर, बैंगन, मिर्च, अन्य कई प्रकार के सब्जियों के बीज प्राप्त करके प्रशंसा खुशी प्रकट किए। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन सभी महिला कृषकों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी।

3
13 views