logo

सैल्यूट तिरंगा का संगठन विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित

गाजियाबाद: सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा संगठन विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह कलश वेंकट हॉल एन एच 24 गाजियाबाद में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा एवं राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सच्चिदानंद पोखरियाल , अंतर्राष्ट्रीय संयोजक मुकेश सिंह के अतिरिक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष प्रधान राष्ट्रीय महामंत्री रवि चिकारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी बृजपाल तेवतिया उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संदीप चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।
प्रदेश प्रभारी बृजपाल तेवतिया ने बताया कि प्रदेश में सैल्यूट तिरंगा संगठन विस्तार के लिए आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों सहित मोर्चा प्रकोष्ठों एवं मंडल स्तर तक के पदाधिकारी की घोषणा की गई । जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने कहा कि आज सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रवादी संगठन देश के सभी राज्यों और विदेश के 20 देशों में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सैल्यूट तिरंगा संगठन खेल के क्षेत्र में उन प्रतिभाओं को तराशने का काम करेगी जो अभाव के कारण वंचित रह जाते हैं। सैल्यूट तिरंगा क्रिकेट लीग के माध्यम से वह शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट मैच करने जा रहे हैं ।

8
1199 views