
सहड़ का बास में लोक सेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट द्वारा बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को कंबल किए वितरित : सीआई बनवारीलाल यादव रहे मुख्य अतिथि
बुहाना। शेखावाटी क्षेत्र में सक्रिय सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा बुहाना तहसील के सहड़ का बास गांव में एक महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ठंड के प्रकोप को देखते हुए गांव के बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन गांव की सरकारी स्कूल के प्रांगण में किया गया, जिसमें सीआई बनवारी लाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपसरपंच धर्मपाल चौरा ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बोहरा, पूर्व पंच प्रभुदयाल, शिक्षाविद् सहीराम तूंदवाल, इन्द्राज, मनीराम, जोरावार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मंच पर आसीन रहे। मुख्य अतिथि सीआई बनवारी लाल यादव ने संस्था के इस परोपकारी कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विपरीत मौसम में जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे एडवोकेट हरेश पंवार ने बताया कि भीषण ठंड के मौसम में संस्था द्वारा किए गए इस प्रयास से जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। संस्था की महिला प्रकोष्ठ से मीना एच पंवार ने बताया कि लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता है और आगे भी जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रयासरत रहेगा। इस मौके पर तहसील प्रभारी नवीन कुमार, रामसिंह, श्रीराम, सिंहराम, निवास, दिनेश पंवार, मनोज, विकास, प्रदीप, केतन, सचिन समेत अन्य ग्रामीणजन और संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।