चंडौस में किसानों की हुंकार महा पंचायत
चंडौस में स्मार्ट मीटर व यूरिया के मुद्दे पर महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे किसानों को संबोधितचंडौस (अलीगढ़)। जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस में स्मार्ट मीटर के विरोध और यूरिया की समस्या को लेकर एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। यह महापंचायत गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित होगी, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल होंगे।महापंचायत में राकेश टिकैत किसानों और आम जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान स्मार्ट मीटर लगाने के फैसले का विरोध किया जाएगा, वहीं किसानों को समय पर यूरिया न मिलने और बढ़ती परेशानी को लेकर भी प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, यह महापंचायत किसानों के हितों से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने के लिए बुलाई गई है।महापंचायत में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में तैयारियां तेज कर दी गई हैं और प्रशासन भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।