logo

बिजनौर में छात्रा ने धमकी से परेशान होकर छोड़ा स्कूलः तीन युवकों पर अश्लील मैसेज भेजने का केस दर्ज

बिजनौर में तीन युवकों की धमकियों और अश्लील संदेशों से परेशान होकर एक हाईस्कूल छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना शहर कोतवाली के बेगावाला चौकी क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी एक स्थानीय स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी। गांव के ही माजिद, अल्लू और बुल्ला नाम के युवक स्कूल आते-जाते समय उसका पीछा करते थे।

युवकों की हरकतों से डरी छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया। पीड़ित मां का आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपियों ने अलग-अलग मोबाइल नंबरों से छात्रा को अश्लील मैसेज और वॉयस रिकॉर्डिंग भेजनी शुरू कर दीं। उन्होंने छात्रा पर जबरन मिलने और संबंध बनाने का दबाव भी बनाया।

आरोपियों ने कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के पास धमकी भरे मैसेज और अश्लील सामग्री के स्क्रीनशॉट मौजूद हैं, जिन्हें सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है।

पीड़िता की मां ने आशंका जताई है कि आरोपी किसी भी समय उनकी बेटी या परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

4
229 views