logo

ब्रेकिंग न्यूज़ 🚨 बीजेपी विधायक रेवाराम पर गंभीर आरोप AIMA मीडिया की स्टिंग रिपोर्ट में MLA फंड से काम के बदले कमीशन मांगने का दावा। रिपोर्ट के

जयपुर।
समाचारों पत्र की स्टिंग रिपोर्ट में विधायक निधि (MLA फंड) के उपयोग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजेपी विधायक द्वारा विकास कार्य स्वीकृत कराने के बदले कमीशन/डील की बातचीत सामने आई है।

स्टिंग के अनुसार, MLA फंड से होने वाले कार्यों में 40 प्रतिशत तक कमीशन मांगे जाने का आरोप है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि करीब 50 लाख रुपये के काम को पास कराने और भुगतान को लेकर बातचीत रिकॉर्ड की गई।

स्टिंग में कथित तौर पर यह कहा गया कि

46
3487 views