logo

संजय शर्मा और राजेन्द्र राणा के नेतृत्व में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 17 दिसंबर के ‘मेरठ बंद’ को उद्योग व व्यापार संगठनों का समर्थन

मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर 17 दिसंबर को प्रस्तावित “मेरठ बंद” को लेकर आंदोलन और अधिक व्यापक रूप लेता जा रहा है। इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संजय शर्मा और राजेन्द्र राणा के प्रयासों को अब उद्योग एवं व्यापार जगत का खुला समर्थन मिलने लगा है।

पार्टापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने मेरठ बार एसोसिएशन को समर्थन पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की यह पुरानी और वैध मांग अब और टाली नहीं जानी चाहिए। एसोसिएशन का मानना है कि मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से न्यायिक व्यवस्था मजबूत होगी और आम नागरिकों के साथ-साथ उद्योग एवं व्यापार जगत को भी सीधा लाभ मिलेगा। एसोसिएशन ने बार एसोसिएशन द्वारा इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाने को एक सकारात्मक और आवश्यक कदम बताया है।

इसी क्रम में वैली बाजार व्यापार संघ ने भी हाईकोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति एवं संयुक्त व्यापार संघ के आह्वान पर 17 दिसंबर को संपूर्ण बंद में समर्थन देने की घोषणा की है। व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कौम या पार्टी कोई भी हो, लेकिन व्यापारी समाज सबसे पहले क्षेत्र और जनता के हित को प्राथमिकता देता है। हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से व्यापारियों को न्यायिक मामलों में सुविधा मिलेगी और समय व धन दोनों की बचत होगी।

उद्योगपतियों, व्यापारियों और अधिवक्ताओं के इस संयुक्त समर्थन से संजय शर्मा और राजेन्द्र राणा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को नई ऊर्जा मिली है। विभिन्न संगठनों का कहना है कि यदि मेरठ में हाईकोर्ट बेंच स्थापित होती है, तो इससे न केवल न्याय तक पहुंच आसान होगी, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

9
1382 views