फर्रुखाबाद के सीपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का IISF 2025 में शानदार प्रदर्शन
पंचकुला (हरियाणा)।पंचकुला में आयोजित इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) 2025 में सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन किया।इस राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में आर्यभट्ट ग्रुप के इंचार्ज एवं बीबीएम के प्रदेश प्रभारी श्री मनोज चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सीपी इंटरनेशनल स्कूल से अनुज चतुर्वेदी के संरक्षण में स्वतंत्र प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, अंकुर चंदेल एवं देव मिश्रा सहित अन्य विद्यार्थियों ने सहभागिता की।विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जटिल प्रश्नों के सटीक उत्तर दिए और कई पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्राप्त किए। प्रतिभागियों को ट्रैकसूट एवं शैक्षिक सामग्री भी प्रदान की गई।इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से आगे बढ़कर व्यावहारिक एवं जीवनोपयोगी विज्ञान शिक्षा से जोड़ना रहा। कार्यक्रम में नालंदा विलेज, डीआरडीओ, इसरो, आईटीएम तथा पृथ्वी मंत्रालय सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों की सहभागिता रही।विद्यालय की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने विद्यार्थियों की उपलब्धि की सराहना की। मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल एवं उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने इसे छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय मंच विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, आत्मविश्वास और नवाचार की भावना को मजबूत करते हैं।