
खारवाल समाज कोटा में अध्यनरत छात्र- छात्राओं के लिए विकसित करेगा छात्रावास सुविधा: सत्यनारायण खारवाल।
कोटा: खारवाल खारोल समाज जिसकी वास्तविक पहचान कालांतर मे परंपरागत नमक उत्पादन व्यवसाय से रही है। अब यह समाज आधुनिक युग मे प्रवेश के लिए प्रतिबद्ध है। समाज अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए अपनी भावी पीढ़ी के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। शनिवार को ग्राम- जगन्नाथपुरा-बोरखंडी मे समाज के एक सामाजिक कार्यक्रम मे भाग लेने पहुंचे समाज के संभागीय अध्यक्ष- सत्यनारायण खारवाल ने बताया कि कोटा शहर मे अध्यनरत समाज के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को सुविधाजनक आवास और निशुल्क स्वच्छ भोजन उपलब्ध करवाने के लिए समाज संस्था कोटा शहर मे समाज के दानदाताओं और भामाशाहो के आर्थिक योगदान से छात्रावास निर्माण की कार्य योजना तैयार कर रही है। छात्रावास निर्माण के लिए समाज संस्था ने सरकार से रियायती दर भूमि आवंटन के लिए कोटा विकास प्राधिकरण मे सरकारी नियम अनुसार आवेदन किया है। खारवाल ने कहा कि समाज के युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल से जोड़ना समय की आवश्यकता है। संभाग समिति के बांरा जिला अध्यक्ष- नंदलाल ठेकेदार ने बताया कि समस्त देश का बुद्धिजीवी और युवा वर्ग कोटा शहर मे छात्रावास निर्माण के लिए आर्थिक योगदान करने के लिए तैयार है। और समाज संस्था पारदर्शिता के साथ छात्रावास का निर्माण करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था के संरक्षक- पूर्व सरपंच रामरतन खारवाल बोरखंडी ने बताया कि हम सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों का समर्थन हासिल कर समाज के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए हम प्रयासरत है। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष- नंदप्रकाश खारवाल केशवराय पाटन, बद्रीलाल खारवाल बोरखंडी, सचिव- रामनाथ खारवाल शोली संगठन मंत्री- बालचंद खारवाल कोटा, सदस्य- भीम सिंह खारवाल शोली, लक्ष्मी नारायण खारवाल प्रेमपुरा, हरिशंकर भोला कोटा, समाजसेवी मोहनलाल खारोल अजमेर, राजेंद्र सिंह खारवाल अटरू सहित समाज कई गणमान्य समाजजन कार्यक्रम मे उपस्थित थे।