logo

Jamshedpur : हिल टॉप स्कूल के वार्षिक खेलकूद में नेहरू हाउस चैम्पियन

हिल टॉप स्कूल के वार्षिक खेलकूद में नेहरू हाउस चैम्पियन

हिल टॉप स्कूल का 43 वां वार्षिक खेल दिवस समारोह शनिवार को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम, टेल्को में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में नवल टाटा हॉकी एकेडमी के डायरेक्टर गुरमीत सिंह राव मौजूद थे । प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों ने शानदार ड्रिल प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया ।सीनियर बच्चों ने मनमोहक “बैम्बू ड्रिल” प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । प्रतियोगिता में नेहरू हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया ।टैगोर हाउस उपविजेता रहा । अशोका हाउस को बेस्ट मार्चपास्ट तथा बेस्ट डिसिप्लिनड हाउस का खिताब मिला । डी डिवीजन बालक वर्ग में युवराज सिंह व बालिका वर्ग में आराध्या गुप्ता बेस्ट एथलीट बनी । सी डिवीजन बालिका वर्ग में तिथि विश्वास व बालक वर्ग में आरव ठाकुर को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। बी डिवीजन में सूर्या कर्माकर कुमार व आशिता को बेस्ट एथलीट चुना गया। ए डिवीजन में आदित्य कुमार तथा सान्या गोराई को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, प्राचार्या उमा तिवारी, शिक्षक -शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे ।

0
35 views