logo

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पति से झगड़े के बाद युवक 2 दिन से था लापता

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के मणि पर्वत स्थित जिन्नादी मस्जिद के पास शुक्रवार सुबह 7:00 बजे पेड़ से लड़ते हुए युवक कश्यप मिला जिसकी पहचान अनुराग वर्मा उम्र 20 साल के रूप में हुई वह तरुण के परसावां मोहल्ले का रहने वाला था, स्थानी लोगों ने सुबह मस्जिद की ओर जाते समय सब देखा था, युवक की जेब से मोबाइल फोन मिला जिसमें 210 से अधिक मिस कॉल पड़ी थी,

0
0 views