logo

मुख्य मार्ग पर कचरा ढेर बना जनस्वास्थ्य के लिए खतरा

बसवा / सुमित कुमार बैरवा।। बसवा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुल्लाना एवं केसरीसिंहपुरा के मुख्य मार्ग पर लंबे समय से कचरा ढेर जमा होने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग न केवल दोनों ग्राम पंचायतों को जोड़ता है, बल्कि इसी मार्ग के समीप स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित है तथा स्कूल के बच्चे रोजाना इसी रास्ते से आवागमन करते हैं।कचरा ढेर पर आवारा गाय एवं अन्य पशु मुंह मारते रहते हैं, जिससे गंदगी फैल रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। दुर्गंध और गंदगी के कारण राहगीरों, मरीजों एवं विद्यार्थियों को गंभीर असुविधा हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कई बार संबंधित ग्राम पंचायत एवं प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद अब तक कचरा हटाने एवं स्थायी समाधान की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जिससे सड़क पर फिसलन एवं दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से शीघ्र कचरा हटाने, नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कचरा निस्तारण के लिए अलग स्थान चिन्हित करने की मांग की है, ताकि आमजन, बच्चों एवं मरीजों को राहत मिल सके और क्षेत्र को बीमारी मुक्त रखा जा सके।

19
1061 views