logo

सेंधवा विधानसभा के ग्राम बाबदड में आगजनी की घटना पर त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई सराहनीय



सेंधवा विधानसभा के ग्राम बाबदड में आगजनी की घटना पर त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई सराहनीय

कल देर शाम सेंधवा विधानसभा के ग्राम बाबदड में एक मकान में आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा अ. ज. जा. मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ रैलाश सेनानी मिलते ही मैंने तत्काल माननीय एसडीएम साहब को मोबाइल पर अवगत कराया।
माननीय एसडीएम साहब ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तुरंत फायर फाइटर वाहन मौके पर भेजा।

उस समय मकान के आसपास पराली की गरी होने के कारण आग की तेज़ और ऊँची लपटें उठने लगी थीं, जिससे एक बड़ा हादसा होने की पूरी आशंका थी।
फायर फाइटर की समय पर पहुंच और त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा ली गई।

🙏 सेंधवा प्रशासन का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने संवेदनशीलता, तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए जनहित में त्वरित कदम उठाया।

धन्य है सेंधवा प्रशासन।

39
1744 views