logo

नाशिक में “शाम-ए-ग़ज़ल” का आयोजन , उर्दु के चाहने वालो के माहौल में रौनक


नाशिक : 12 दिसंबर 2025 की शाम जो बझम ए अदब और एम्स चॅरिटेबल ट्रस्ट ने मिलकर “शाम-ए-ग़ज़ल”नाम से कार्यक्रम आयोजन किया ।

इस कार्यक्रम मे मुंबई से आये गझल गायिका जोत्सना और गझल गायक शिवा ने संगीत के साथ महफिल मे गझले पेश कर लोगो को दिलो को जीत लिया।

कार्यक्रम होटल कवालीटी इन रिजेन्सी,नासिक पूना रोड, नासिक मे रखा गया था।

उर्दु ग़ज़ल और शायरी के शौकीन सभी समाज वर्ग के लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।

आयोजन समिति का कहना है कि “शाम-ए-ग़ज़ल” की महफिल यादगार बना गई है।

लोगो ने बजम ए अदब, और एम्स चॅरिटेबल ट्रस्ट नासिक का शुक्रिया अदा किया

55
1608 views