महाराष्ट्र नागपुर मे आन्दोलन किया गया
महाराष्ट्र नागपुर मे आन्दोलन किया गया *रिक्वेस्ट का स्टेटस इस तरह है।*उम्मीद अभियान बिहार, झारखंड की तरह एक स्टडी कमिटी बनाएगा और 3 महीने में फैसला लेगा।कैडर की ग्राम सखी पोस्ट को मंजूरी दी जाएगी, आई-कार्ड दिया जाएगा।कैडर के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।एक्सीडेंट इंश्योरेंस को मंजूरी दी गई।कैडर का मानदेय समय पर दिया जाएगा।CIF 150000 को मंजूरी दी गई।अभियान में खाली जगहें जल्द ही भरी जाएंगी।इंटरनल जॉब प्रमोशन का मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। कमिटी के फैसला करने के बाद, 2026 के बाद अभियान कैसा होगा, इस पर फैसला लिया जाएगा। कुछ मांग पुरी हुई है गोंदिया जिल्हा रिपोर्टर महेंद्र कनोजे कि रिपोट