
राजेपुर ब्लॉक के ग्राम सरह में तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की बैठक, विधायक सुशील शाक्य ने दिया आंदोलन को समर्थन
फर्रुखाबाद
राजेपुर ब्लॉक के ग्राम सरह में तटबंध बनाओ जन संघर्ष समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और तटबंध निर्माण अभियान को पूर्ण समर्थन देने के साथ संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया।
बैठक में लगातार तेज हो रहे तटबंध बनाओ आंदोलन को देखते हुए अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य भी पहुंचे। उन्होंने आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा कि वे तटबंध निर्माण के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। विधायक ने कहा, “यह आप लोगों की अकेली समस्या नहीं है। मैं स्थानीय विधायक हूं और सबसे पहली जिम्मेदारी मेरी है कि तटबंध बने। आप लोगों की ताकत के आगे शासन-प्रशासन को झुकना पड़ेगा और हर हाल में तटबंध बनेगा।”
उन्होंने जनता की जागरूकता की सराहना करते हुए जन संघर्ष समिति को धन्यवाद दिया और कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से गंगा पार क्षेत्र में खुशहाली आएगी।
जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भइयन मिश्रा ने कहा कि बैठक में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का संकेत है कि तटबंध बनाओ मुहिम सफल दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक तटबंध निर्माण की शुरुआत नहीं होगी, आंदोलन रुकने वाला नहीं है।
समाजसेवी स्वर्ण सिंह ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक इस क्षेत्र में रहकर बाढ़ की भयावह स्थिति देखी है और क्षेत्र को बचाने के लिए तटबंध का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पांडे ने कहा कि यह संघर्ष ही तटबंध बनवाएगा और जब तक तटबंध नहीं बनेगा, आवाज उठती रहेगी।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू भैया ने कहा कि बाढ़ से खेत, घर और मकान तबाह हो जाते हैं, इसलिए पूरे क्षेत्र ने ठान लिया है कि अब तटबंध बनवाकर ही दम लिया जाएगा।खुटिया के पूर्व प्रधान अखिलेश तिवारी उर्फ बाबूजी ने कहा कि जनता की ताकत के कारण ही आज विधायक जनता के मंच पर आकर इस लड़ाई में साथ खड़े हैं।
अनिल तिवारी (कोटेदार) ने कहा कि यह जन-जन की पीड़ा है और उन्हें पूरा विश्वास है कि तटबंध जरूर बनेगा।
पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा स्वदेश त्रिवेदी ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर इस पुनीत अभियान में भागीदारी निभा रहे हैं।
अखिलेश सिंह तोमर ने कहा कि तटबंध बनने तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
विनोद सिंह चौहान (कोटेदार) ने कहा कि पूरा क्षेत्र एक साथ है और तटबंध बनने तक दिन-रात संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से राजीव वर्मा, विष्णु मिश्रा, श्यामू शुक्ला, शिव स्वरूप त्रिवेदी, लाल यादव, विकास अग्निहोत्री, नन्हे अग्निहोत्री, अमित मिश्रा, लाल राजपूत, मंडल अध्यक्ष भाजपा राम बिहारी वाजपेई, विपिन तिवारी, अनूप मिश्रा, शरद अग्निहोत्री, प्रताप भान सिंह, करण शुक्ला, गोविंद त्रिवेदी, स्वामी अनिल दीक्षित, लाल पांडे, दीपक त्रिवेदी, हरदत त्रिवेदी, ब्रह्मानंद मिश्रा, अमित कुशवाहा, अजय पाल सिंह, पंकज राठौर, मोहित खन्ना, शाहिद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी ने एक स्वर में तटबंध निर्माण तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।