logo

मेरठ कैंट बोर्ड की अवैध निर्माणों पर कार्यवाही जारी -- चल रही सीलिंग और ध्वस्तीकरण

मेरठ - कैंट बोर्ड ने अवैध निर्माण के विरुद्ध लगातार सख्त रुख अपनाते हुए कार्यवाही की और 236-237A - B करई गंज रजबन बाजार में कुलदीप मित्तल पुत्र राजेंद्र मित्तल द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया साथ ही 178 भाग हनुमान चौक के पास सुनील सेकरी ,बं. नं. 119 में अशोक छाबरा ,बं. न. 194 दिल्ली रोड में अनिल गाबा और उर्वशी काम्प्लेक्स सदर में आशुतोष मित्तल द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया और भवन निर्माण सामग्री भी जब्त की गई है । कैंट बोर्ड
सी ई ओ जाकिर हुसैन के आदेशों पर आज सुबह ही छावनी परिषद् की टीम कार्यवाही के लिए निकली Ι कार्यवाही 8 बजे से 11 बजे तक चली Ι
सी ई ओ जाकिर हुसैन ने अवैध निर्माण करने वालों को चेताया कि अवैध निर्माण न करें और कहा कि अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रहेगी Ι
कार्यवाही करने वाली टीम में सहायक अभियंता पीयूष गौतम, जेई अवधेश यादव ,सुनील, राहुल, परविंदर, अभिषेक, चंद्रकांत, सतीश, अज़ीम, बोबी, संजय, जावेद, रोकी, अजहर और सद्दाम आदि शामिल थे Ι

153
4088 views